निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही मे मोटर सायकल जप्त की !


देवास - शहर में करदाताओ से संपत्तिकर की राशि की वसुली हेतु कुर्की की कार्यवाही सख्ती से की जा रही है। जिसके अन्तर्गत टीम द्वारा करदाताओ से घरो घर सम्पर्क किया जा रहा है। इसके पश्चात भी करदाताओ द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि जमा नही करने पर निगम द्वारा सख्ती से कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। इसी के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 25 से 32 के करदाताओ द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि रूपये 89 हजार 7 सौ की राशि जमा कराई गई। इसी अन्तर्गत शिमला कालोनी निवासी मांगीलाल पिता शिवनारायण विजयवर्गीय पर संपत्तिकर की 10 हजार 854 की राशि बकाया होने पर उनकी मोटर सायकल जप्त की गई। वार्ड क्रमांक 33, 34 एवं 37 के संपत्तिकर बकायादारो के कुर्की प्रकरणो पर कार्यवाही के दौरान राशि रूपये 88 हजार निगम की टीम को जमा कराये गये। इसी कडी मे सुपर मार्केट शालिनी रोड निवासी जुबेर भाई शेख पर 42 हजार 867, चुडी बाखल निवासी रशिद भाई, रेहमान भाई, बक्कु भाई पर 41 हजार 712, चन्द्र शेखर आजाद मार्ग निवासी ईकबाल अनवर, अफजल बुंदु खॉ पर 34 हजार 499, चन्द्र शेखर आजाद मार्ग निवासी कुणाल खत्री, स्व.अशोक कुमार खत्री पर 24 हजार 691, विष्णु मंदिर गली निवासी सरोजनी बाई पति बालचन्द्र शिन्दे पर 40 हजार 655, विष्णु मंदिर गली निवासी बबन राव खण्डेराव पर 37 हजार 760, मुक्तिमार्ग निवासी अब्दुल वारिस एहमद खॉ पर 37 हजार 590, उपाध्याय नगर निवासी बाबुलाल भागीरथ सुर्यवंशी पर 45 हजार 838, उपाध्याय नगर निवासी याकुब अल्लाबेली शेख पर 41 हजार 503, उपाध्याय नगर निवासी पदमावती बाबुराव अम्बेडकर, सरोजनीराव प्रकाश राव पर 22 हजार 294 रूपये की संपत्तिकर की बकाया राशि होने पर कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। कुर्की की कार्यवाही के दौरान निगम राजस्व निरीक्षक राम ठाकुर, संजय सांगते व उनकी टीम उपस्थित रही





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में