घर लौट रहे कपडा कारोबारी को बदमाशो ने लुटा !
ग्वालियर - शहर में लुट की वारदात बरकरार है। ग्वालियर शिवपुरी हाइवे पर कपड़ा कारोबारी के साथ चार बदमाशो ने लुट को अंजाम दिया। कपडा कारोबारी घाटीगांव का निवासी है। कपडा कारोबारी 70 हजार रूपये कीमत के कपडे ग्वालियर से खरीद कर ले जा रहा था। उसी दौरान रास्ते मे आये चार बदमाशो ने घेर लिया। उसके साथ मारपीट की और उसके बाद उसे झाड़ियों में फेक दिया। बदमाश कपडे और रूपये लुट ले गए। पुलिस को जाँच के दौरान अभी तक कुछ नही मिला है। घाटीगांव स्थित सिमरिया गाँव में रहने वाले भीकम सिंह पुत्र अंतराम सिंह कपडा कारोबारी है। उसकी सिमरिया बाजार में कपड़ों की दुकान है। भीकम सिंह दुकान के लिए कपडा खरीदने के लिए ग्वालियर आये थे। ग्वालियर से भीकम सिंह ने 70 हजार रुपए की कीमत के कपड़े खरीदे। इसके बाद भीकम सिंह कपड़ो को दो बोरो में भरकर अपनी बाइक पर रखकर घर कि और जा रहा था। शाम को जैसे ही सिमरिया मोड से करीब पांच किलोमीटर आगे सुनसान इलाके में पहुचे तभी अचानक एक बाइक उनके आगे आ गई। बाइक सवार ने ओवरटेक कर उनके आगे बाइक लगा दी, इसके चलते उन्होंने बाइक रोक ली। तभी पीछे से कार आई। कार भी यहां आकर रुक गई, जिसमें से तीन बदमाश उतरे। बदमाशों ने उतरते ही इनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। उनकी मारपीट करने के बाद उनके हाथ पैर और मुंह बांध दिए और रुपए लूट कर झाड़ियों में पटक दिया। पुलिस जाँच कर रही है। जल्द ही आरोपितो को पकड़ लिया जायेगा।
इस खबर को पढ़े - अखिल भारतीय सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोड़ी वर-वधू परिणय बन्धन में बंधे ।
Comments
Post a Comment