आग लगने से आबकारी विभाग के कार्यालय में रखे कंप्यूटर दस्तावेज जले !
रतलाम - शहर में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के महलवाड़ा परिसर में स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में आग लग गई। वहा उपस्थित लोगो ने फायर ब्रिगेड वालो को बुलवाया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे और आग को बुझाई गई, पर फायर ब्रिगेड वाले पहुचे तब तक कार्यालय में आग फैल गई थी और काफी नुकसान भी हो गया। कार्यालय में लगी आग के कारण पांच कंप्यूटर, दस्तावेज और अन्य सामान जल चुका था। आग कैसे लगी इस बात का पता नही लग पाया है , लेकिन जानकारी के अनुसार आग शोर्ट सर्किट से लगी है। महलवाड़ा परिसर में रंजिश विलास पैलेस भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय के हाल में रविवार शाम अचानक आग लग गई। आग ने वहां रखे कम्प्यूटरों, दस्तेवाजों व अन्य सामानों को अपनी चपेट में ले लिया और धुआं ही धुआं हो गया।हाल से धुआं निकलते देख वहां ड्यूटी पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी कुछ ही देर में वहां पहुंचे।आग कि वजह से धुआ निकलते देख वहा उपस्थित ड्यूटी पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विभाग के अधिकारियो को सुचना दी। सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी कुछ ही देर में वहां पहुंचे।कड़ी मशकत के बाद आग को बुझाया गया।
इस खबर को भी पढ़े - तहसीलदार के शासकीय आवास में दिनदहाड़े चोरी......!
Comments
Post a Comment