रामेश्वर महिला मंडल ने नौ दिनों तक भजन-कीर्तन कर मनाया नवरात्रि व रामनवमी पर्व !


देवास। नवरात्रि पर्व शहरभर में विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इसी क्रम में रामनगर स्थित रामेश्वर मंदिर में रामेश्वर महिला मंडल द्वारा माँ आराधना का पर्व के दौरान नौ दिनों तक प्रतिदिन संगीतमय भजन-कीर्तन किए गए। मण्डल की महिलाओं ने आकर्षक वेशभूषा में गरबा किया। मण्डल की राजारानी धूत ने बताया कि प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक ढोल पर डांडिया गरबा एवं महिला संगीत के साथ माँ की आराधना की गई। साथ ही गुरूवार को रामनवमी पर्व प्रभु श्री राम की आरती, प्रसादी वितरण एवं भजन-कीर्तन कर मनाया गया। महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर शीला राजपूत, उषा मिश्रा, मोना शर्मा, स्नेहलता, रेवापति, सुमित्रा, आशा, रानी, कुसुम, जसोदा, संध्या, मधु, गंगा सहित बड़ी संख्या में मण्डल की महिलाएं उपस्थित थी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में