सड़क हादसे में अंगूर का ट्रक पलटा : लोग अंगूर के कैरेट ले जाते नज़र आये !



बडवानी - जिले के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नम्बर 3 पर उस समय अफरा तफरी फैल गई, जब यहाँ अंगूर से भरा ट्रक पलटा। इस हादसे के बाद मार्ग से गुजरने वाले लोगो ने देखा की अंगूर का ट्रक पलट गया तो वहा गुजरने वाले लोगो ने अंगूर ले जाते नजर आये। बताया जा रहा है कि फ्री के अंगूर लुटने वाले लोग अंगूर के साथ कैरेट भी लेकर गए। यह सड़क हादसा नेशनल हाइवे नम्बर 3 पर ठीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुरमपुरा गाँव के पास हुआ है। ट्रक सातगाँव महाराष्ट्र से दिल्ली जा रहा था। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही अंगूर लूटने की होड़ मच गई। राहगीर और ग्रामीण कैरेट और थैलियों में अंगूर भरकर ले जाते नजर आए, जबकि वाहन चालक लोगों से अंगूर न ले जाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन फ्री के अंगूर लूटने वालों ने उसकी एक न सुनी और जिसके हाथ जैसे भी अंगूर लगे वो लूटकर ले जाने की जल्दबाजी में नजर आया और सिर्फ अंगूर ही नहीं, बल्कि कई लोग तो उसकी कैरेट तक लेकर चलते बने। ट्रक में जो ड्राईवर था उसका कहना है कि वो महाराष्ट्र के सातगांव से अंगूर लोड करके दिल्ली की मंडी लेकर जा रहा था। तभी ठीकरी थाना इलाके के खुरमपुरा क्षेत्र में ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रक में भरे अंगूर के कैरेट सड़क पर फैल गए। इसके बाद वहां स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ मार्ग से गुजरने वालों की भीड़ लग गई। एक को देखकर एक अंगूर लूटकर ले जाने की होड़ मचाता रहा। ड्राइवर ने बताया कि, वो तो गनीमत रही कि, उसे और क्लीनर को मामूली चोटें ही आईं, बावजूद इसके ट्रक से उतरकर वो दोनों लोगों को अंगूर ले जाने से रोकते रहे, पर किसी ने उनकी एक न सुनी। फिलहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



इस खबर को पढ़े - ट्रामा सेंटर की लिफ्ट में फंसे 5 लोग !

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में