बेटे के साथ बाजार खरीदी करने गए पिता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत !

नागदा - उज्जैन जिले में एक व्यक्ति की मौत गई हैमकान निर्माण के काम के लिए बेटे के साथ बाजार खरीदी करने गए पिता की दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना नागदा से लगभग 20 किलोमीटर दूर उन्हेल कस्बे में चौपाटी पर गुरुवार देर शाम को हुई। नागदा पुलिस ने शुक्रवार को मर्ग कायम कर सुबह 11:00 पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।रुगनाथ रूद्र पिता भागीरथ डाबी (57) निवासी गांव मालापुरा थाना इंगोरिया गुरुवार दोपहर को उन्हेल में खरीदी करने आया था।रुगनाथ अपने गाँव में मकान बनवा रहा था । वह सीमेंट सरिया व टाइल्स लेने के लिए बेटे कमल को साथ लेकर आया था। दिनभर खरीदी करने के बाद शाम को पिता ने बेटे से कहा कि वह ट्रैक्टर में सब सामान लेकर गांव आ जाए। मैं बाइक से जा रहा हूं। 3 किलोमीटर दूर जाने के बाद ही चौपाटी पर अज्ञात वाहन ने रुगनाथ को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल अवस्था में गिर गया।भीड़ देखकर रुका बेटा रुगनाथ के पीछे ही उसका बेटा कमल ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। कमल ने जब चौपाटी पर भीड़ देखी जो वह नीचे उतर कर देखने लगा। उसने अपने पिता को लहूलुहान देखा तो उसके होश उड़ गए और वह रोने लगा। वह अपने पिता को लेकर नागदा शासकीय अस्पताल आया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक हलवाई का काम करता था

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में