धार के गणपति घाट पर तीन वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले !

धार - राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर फिर हादसा हुआ और हादसा भी दर्दनाक है I घाट से नीचे उतर रहे ट्राले के ब्रेक फैल हो गये थे जिसे ट्राला अनियंत्रित हो गई जिसे दो वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से आगे घाट चढ़ने वाली लेंन जा पहुंचा।इसके बाद घाट चढ़ रहे दो वाहनों से टकरा गया। टक्कर लगने से तीनो वाहनों में आग लग गई I आग तेजी से बाद गई I पास से गुजर रही खरगोन से इंदौर जा रही गौर ट्रेवल्स की बस भी हादसे में बाल-बाल बच गई।हादसे के वक़्त बस घटनास्थल पर किसी कारणवश  रुक गई I वहा उपस्थित ग्रामीणों ने बस में स्वर यात्रियों को बस से निकला व् आग से दूर रहने कि समझाइश दी I बाद में बस को आगे लेजाने को कहा I बस को सुरक्षति निकालकर इंदौर रवाना किया गया। प्रशासन ने पहुंचकर आसपास 5 फायर बिग्रेड की मदद से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तीन घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। वही ब्रेक फैल ट्राले में जलकर कंकाल बने दोनों शवों को धामनोद अस्पताल भेजा गया।हादसे के बाद से ही गणपति घाट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई 2 किमी धामनोद की तरफ तो वहीं 2 किमी मानपुर की तरफ तक जाम लग गया I वाहनों को मानपुर से ही होते हुवे धार की तरफ निकला गया I गुजरी गांव में से महेश्वर होते हुए जामगेट से इंदौर की तरफ निकाला गया। पुलिस प्रशासन पूरी तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आया। जाम में फंसे लोग परेशान भी होते रहे, क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने का कार्य जारी है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...