कुएं की खुदाई के दौरान क्रेन टूटने से हादसा, मजदूर की गई जान !
उज्जैन - उज्जैन में कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी निकालते समय क्रेन टूटने से हादसा हो गया। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाबखेड़ी में लक्ष्मण सिंह राजपूत के खेत में कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था। चालीस फीट गहरे कुएं से मिट्टी निकालने के लिए लिफ्टनुमा क्रेन लगाई गई थी। जिसके माध्यम से मजदूर ईश्वर पिता करण सिंह नीचे उतर रहा था। उसी दौरान पट्टा टूटने से गहराई में जा गिरा। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे साथी मजदूरों ने बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
इस खबर को भी पढ़े - गुमशुदा महिला का शव मिला !
Comments
Post a Comment