पड़ोसी की दुकान पर कब्ज़ा करने के लिए आग लगाई !
भोपाल - एमपी नगर जोन वन में फुटपाथ पर लगने वाली दुकान में पड़ोसी दुकानदार ने आग लगा दी। वहा पर लगे कैमरे में घटना कैद हो गया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित व्यक्ति की कई दिनों से दुकान पर नजर थी। पुलिस के मुताबिक एमपी नगर जोन वन ज्योति टाकीज के सामने फूलों की दुकान है। इसी लाइन में त्रिलोक कुशवाहा उर्फ पप्पू फूलों की दुकान के साथ पुरानी किताबों की दुकान भी चलाता है। पड़ोस वाली दुकानो पर अवैध कब्जे की बात को लेकर कई बार झगडे भी हुए। अवैध कब्जे कि बात को लेकर बीते दिन रात को त्रिलोक ने पड़ोस में सेवकराम कि दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जब यह घटना हुई तब्पस में कैमरे लगे हुए थे।पुलिस ने सेवकराम कठाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित त्रिलोक कुशवाहा की पास में दुकान पर कई दिनों से नज़र थी।वह उसकी दुकान को हड़पना चाहता था, इसलिए वह कई बार इसको लेकर सेवकराम से बात भी कर चुका था। लेकिन सेवकराम उसे दुकान देने को तैयार नहीं था। इसी को लेकर वह गुस्सा हो गया था। झगड़े के बाद उसने दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह पेट्रोल कहां से लेकर आया था। अगर उसे पेट्रोल पंप पर किसी ने बोतल में पेट्रोल दिया है तो पुलिस उस पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर को पढ़े - निजी अस्पताल में आग लगने से हुवे सब परेशान बड़ा हादसा टला !
Comments
Post a Comment