रात डेढ़ बजे घर से मोटर चोरी कर भागे, मकान मालिक के नाक में लगा पत्थर !



भोपाल - अवधपुरी इलाके कि सरला पैराडाइज कालोनी में मोटर चोरी क्र रहे बदमाशो ने माकन मालिक पर पथराव किया। इस घटना में माकन मालिक के नाक पर पत्थर लग गया। जिसे माकन मालिक को चोट आई। बदमाशो ने पथराव तब किया जब वह मोटर लेकर भाग रहे बदमाशो का माकन मालिक ने पीछा किया। जेसे ही इस बात की सुचन पुलिस को मिली मौके पर पहुची। पुलिस ने इलाके में जाँच की लेकिन बदमाशो का पता नही लगा। पुलिस ने अनुसार सरला पैराडाइज अवधपुरी निवासी अमित ग्रेब्रयल सरला प्रायवेट नौकरी करते है। सोमवार को रात के समय अमित सो घर में सो रहे थे। तभी बहार से पानी कि मोटर खोलने कि आवाज़ आई। जिसे नींद खुल गई। दरवाजा खोलकर देखा तो बहार चेहरे पर कपड़ा बांधे तीन-चार बदमाश मोटर चोरी कर ले जाते हुए दिखे।मैंने उन अज्ञात बदमाशों का पीछा किया। घर से थोड़ी आगे पीछा करते हुए मैं पहुंचा ही था कि बदमाशों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर मेरे नाक के पास लगा। नाक से खून बहने लगा। मेरा शोर सुनकर कॉलोनी के गार्ड और पड़ोसी आ गए। थोड़ी देर बाद सूचना पाकर डायल-100 पहुंची। तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। पुलिस ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। घायल होने की वजह से रात में एफआईआर नहीं करा सका। मंगलवार को थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में