बारातियों से भरी बस ने परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को मारी टक्कर !
उज्जैन - सभी जगह बोर्ड के पेपर चल रहे है I पेपर देने जा रहे छात्रों के साथ हादसा हुआ। आगर रोड पर सोमवार को सुबह बारातियो से भरी बस के चालक ने बाइक पर जा रहे तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों छात्र उज्जैन में परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। टीआइ विक्रम चौहान ने बताया कि ग्राम जलवा निवासी संजय मालवीय, विकास मालवीय, संदीप गुजराती 12वीं कक्षा के छात्र हैं। सोमवार को तीनों की परीक्षा थी। तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर उज्जैन स्थित सराफा स्कूल में बने परीक्षा केंद्र जा रहे थे।घट्टिया के समीप बने गैस प्लांट के समीप पेट्रोल पंप से पेट्राल डलवाकर वह रोड क्रास कर रहे थे। उसी दौरान उज्जैन की ओर से तेज गति में आ रही बस के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से स्वजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। संदीप गुजराती की हालत नाजुक होने पर उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया की बस में बाराती सवार थे। बारात उज्जैन में आई थी। यहां से विवाह के बाद सभी सोमवार सुबह वापस शामगढ़ जा रहे थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि बस में दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे। दोनों को दूसरे वाहन से शामगढ़ भेजा गया। पुलिस का कहना है कि बस में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है।
Comments
Post a Comment