राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने के विरोध में यूवा कांग्रेस ने मोदी के पोस्टर और टायर जलाए।
देवास - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर और टायर जलाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं. जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि सरकार राहुल गांधी से भयभीत है. सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है. लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्वर्गीय इंदिरा गांधी के खिलाफ भी किए गए थे, उससे इंदिरा जी मजबूत ही हुई थीं, कमजोर नहीं. आज भारत की जनता पहले से कहीं मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है, इंसाफ होकर रहेगा। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देशानुशार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने के विरोध में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल चौराहा देवास पर पोस्टर और टायर जलाए गए। युवा कांग्रेस देवास विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा ने कहा कि केंद्र में जो सरकार बैठी है वह पूरी तरह तानाशाही रवैया अपना रही है। लगातार राहुल गांधी को परेशान कर रही है।केंद्र की सरकार अदाणी मामले में लोगों को भ्रमित करने के लिए साजिश के तहत राहुल गांधी को फंसा रही है। भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की पदयात्रा से केंद्र की सरकार डर गई है, राहुल गांधी के खिलाफ साजिश के तहत केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है। राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को साजिश बताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा , अजीत भल्ला, प्रदीप चौधारी, प्रवेश अग्रवाल, पार्षद अनुपम टोप्पो, पोपासिंह परिहार, नरेंद्र यादव,विक्रम पटेल, दिलिप सिंह,नीरज नागर, कृपाल सिंह मकवाना, बनेसिंह अस्ताया, लोकामन अली,हर्षद सिंह गौड़, इरफान पटेल, श्रीकान्त चौहान, अजय जायसवाल, संतोष बेस, नकुल पटेल,यशवंत कुशवाह, जय प्रकाश मालवीय,भूपेश चौधरी, संजय रेंकवाल, अजय चौधरी, राहुल सिंह सोलंकी, नितिन ठाकुर, राहुल ठाकुर, अखिलेश मलोथरा, अजय राठौर, शुभम जलोदिया,अमन पाटीदार, आशीष सोलंकी आदि उपस्थित थे। जानकारी जिला सयोजक विनोद राठौर पोलाय ने दी।
Comments
Post a Comment