खेत पर काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बचने के लिए कुएं में जा कूदा किसान !
बडवानी - ग्राम बिलवा रोड में रविवार को शाम भमोरी रोड के मक्का लगे खेत पर वहा मौजूद मजदुर और किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ा। खेत में लगे पेड़ पर मधुमक्खियों ने सभी को परेशान किया। मधुमक्खियों ने खेत में काम रहे एक किसान पर हमला बोल दिया।मधुमक्खियों के जहरीलें डंक कि वजह से एक बुजुर्ग किसान को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बिलवारोड निवासी किसान रूखडीया पुत्र पांडीया अपने खेत में काम कर रहे थे तभी एक पेड़ के ऊपर बैठी मधुमक्खियों ने किसान पर हमला बोल दिया। इसके बाद खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई।इस दौरान दौड़ते हुए किसान मधुमक्खियों से पीछा छुड़ाने के लिए लगभग 50 फीट गहरे कुएं में कूद गया, वहीं खेत में काम कर रहे मजदूर खेत से जान बचाकर भागे।मधुमक्खियों के शांत होने के बाद किसान को गंभीर हालत में स्वजन अंजड़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार कर डंक निकालने के प्रयास किए गये गए। किसान को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment