हाईवे क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, बाइक के उड़े परखच्चे !
सागर - शहर में देवरी थाना क्षेत्र में सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर दो लोग थे दोनों कि मौत हो गई। सुचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। ट्रक का ड्राईवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सुचना के अनुसार गजेन्द्र पिता भरत सिंह दांगी इर कमलेश पुत्र सुन्दर अहिरवार दोनों निवासी मानेगांव को सोमवार रत बाइक से रहली रोड से होते हुए देवरी की और जा रहे थे। तभी वह देवरी के पास बीना बारह तिराहे पर पहुंचे। जहा सागर - नरसिंहपुर हाइवे पार करते समय गौरझामर की और से आ रहे तेजी से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार उछलकर सड़क पर गिर गया। बाइक पूरी तरह से खत्म हो गई। दुर्घटना देखक्र आसपास के सभी लोग रुक गये और भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस को पता चलते ही मौके पर पहुची। जहा घायलों को देख एम्बुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुचाया गया। जहा डॉक्टर ने इलाज के दोरान दोनों को मृत घोषित किया। पुलिस की सहायता से परिवार वालो को सूचित किया गया। मामले में पुलिस मंगलवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कराएगी। देवरी थाना के एसआई ललित वेदी ने बताया कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी है। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। घटना को अंजाम देकर ट्रक लेकर ड्राइवर भाग गया। मामले में मर्ग कायम किया है। ट्रक की तलाश की जा रही है।
इस खबर को पढ़े - मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत सारिका राय को मिला 13.93 लाख रुपये का ऋण !
Comments
Post a Comment