दहेज के सामान से भरी पिकअप वाहन की आयशर से हुई भिडंत.....

पिकअप चालक वाहन में फंसा, हादसे में तीन घायल एक रैफर 


देवास। दहेज का सामन भरकर पिकअप वाहन दांगी मुंडला की और जा रहा था, वाहन में तीन लोग सवार थे। मक्सी रोड़ स्थित तुलजाविहार कॉलोनी के सामने आयशर और पिकअप वाहन की भिडंत हो गई। जिसमें पिकअप का चालक वाहन में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला। हादसे में तीन लोग घायल हुए जिन्हें डायल 100 से जिला चिकित्सालय भेजा जहां एक का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया। मामले का लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने आयशर वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।  
जानकारी के अनुसार दहेज का सामान लेकर देवास से इकलेरा माताजी के समीप दांगी मुंडला की और जा रही लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 41 डीए 2910 की भिडंत मक्सी रोड़ तुलजा विहार गेट समीप सामने से आ रही आयशर वाहन क्रमांक जीजे 27 टीडी 5050 से हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक उसके साथी के साथ उसी में फंस गया जिसे पुलिस व आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला और डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाया।हादसे में ईश्वर पिता किशन, बाबूलाल व सचिन तीनों निवासी दांगी मुंडला को चोंट लगी है। तीनों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। घायल ईश्वर का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। बीएनपी थाना पुलिस ने आयशर वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है व जांच की जा रही है। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...