दहेज के सामान से भरी पिकअप वाहन की आयशर से हुई भिडंत.....
पिकअप चालक वाहन में फंसा, हादसे में तीन घायल एक रैफर

जानकारी के अनुसार दहेज का सामान लेकर देवास से इकलेरा माताजी के समीप दांगी मुंडला की और जा रही लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 41 डीए 2910 की भिडंत मक्सी रोड़ तुलजा विहार गेट समीप सामने से आ रही आयशर वाहन क्रमांक जीजे 27 टीडी 5050 से हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक उसके साथी के साथ उसी में फंस गया जिसे पुलिस व आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला और डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाया।हादसे में ईश्वर पिता किशन, बाबूलाल व सचिन तीनों निवासी दांगी मुंडला को चोंट लगी है। तीनों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। घायल ईश्वर का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। बीएनपी थाना पुलिस ने आयशर वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है व जांच की जा रही है।
इस खबर को भी पढ़े - सड़क हादसे में एक की मौत 6 लोग घायल !
Comments
Post a Comment