पत्ती बाजार चाय की दुकान पर हुई मारपीट के आरोपी अब भी फरार, एसपी को दिया आवेदन !
देवास - पत्ती बाजार में स्थित चाय की दुकान पर विगत दिनों असामाजिक तत्वों ने दिलावर अब्बासी से मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर फरियादी अब्दुल मजीद ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि दिनांक 30 जनवरी को पत्ती बाजार में चाय की दुकान पर वाजिद भचान, वाजिद का भतीजा और गोलू खटीक ने मारपीट की। घटना पश्चात आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं ने प्रकरण भी दर्ज किया। लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी आज दिनांक तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है। जबकि घटना में घायल का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से डर के कारण दुकानदार चाय का दुकान भी नही खोल पा रहा है। दुकानदार को धमकियां मिल रही है। फरियादी व उसका परिवार भयपूर्ण वातावरण में जीवन यापन कर रहा है और आरोपी पर राजनीतिक दल का संरक्षण होने के कारण खुल्ला घूम रहे है। जिससे उनके हौंसेले ओर बुलंद हो गए है। घटना के मुख्य आरोपी वाजिद भचान पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है। शिकायतकर्ता ने एसपी से मांग की है कि शीघ्र ही घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और फरियादी को सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे वह अपना व्यवसाय पुन: प्रारंभ कर सके।
Comments
Post a Comment