हादसा होने के बाद भी हर्ष का हौसला बरकरार : बिस्तर पर लेटकर बताए उत्तर, सहायक ने लिखे !

सीहोर - जिले में परीक्षाएँ चल रही है। वही एक एक छात्र ऐसा भी है जो कुछ समय पहले किसी दुर्घटना में घायल हो गया था, लेकिन वह परीक्षा दे  रहा है। ताजुब वाली बात ये है कि यह परीक्षार्थी पलंग पर लेटा है और प्रश्नों के उत्तर बता रहा है। इस उत्तर को उसकी उत्तर पुस्तिका में लिखा जा है। सोमवार को डाइट प्राचार्य डॉ. अनिता बड़गुर्जर ने सीहोर के मंदी स्थित सेंत मैरी स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यह देखि कि एक छात्र जिसका नाम हर्षवर्धन राजपूत है जो पलंग पर लेता था और वह अपने सहायक की मदद से प्रश्नों के उत्तर लिखवा रहा था। आठवी की परीक्षा डे रहा यह छात्र ढाई माह पहले एक हादसे में घायल हो गया था। उसे परीक्षा देना था। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के तहत परीक्षा की व्यवस्था की गई है। उत्तर लिखने के लिए उसका सहायक उपलब्ध कराया गया है। कक्षा पांचवी और आठवी की  बोर्ड परीक्षाएँ जिलेभर में चल रही है। इन परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए है


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...