स्वच्छ उत्सव के तहत निकाली स्वच्छता की मशाल यात्रा !
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छ उत्सव के तहत नगर निगम द्वारा देवास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम स्वच्छता विभाग के द्वारा स्वच्छता मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा का उद्देश्य देवास में आम नागरिकों को स्वच्छता के लिए और ज्यादा जागरूक करना, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना, स्वच्छता की सभी गाइडलाइन का पालन करना और हमारे देवास शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने के लिए नंबर वन लाने के लिए यह स्वच्छता मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा में स्वच्छता समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस, लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद रितु सावनेर, ब्रांड एम्बेसडर विष्णु वर्मा, रेशु गुप्ता, महेश सोनी के साथ पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, नितिन आहूजा, जनप्रतिनिधि नयन कानूनगो, विभागीय अधिकारी स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे, ओमप्रकाश पथरोल, हेमंत उबनारे आदि सहित गणमान्य नागरिक और स्वच्छता की टीम साथ रही।
Comments
Post a Comment