लाईनमेन दिवस पर किया लाईन कर्मियों का सम्मान !

देवास। देशभर के लाइनमेन के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए केन्द्र सरकार ने 4 मार्च को पूरे देश में लाइनमेन दिवस मनाने का फैसला किया है। लाईन मेन गर्मी, हवा, बारिश और अन्य विषम परिस्थितियों में विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए चौबीसों घंटे सेवा प्रदान करता है। उनके काम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस दिन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नियमित एवं संविदा महिला एवं पुरुष लाइनमेन को बिजली सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। लाईनमेन दिवस पर संचारण-संधारण संभाग देवास के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र भारती बे बताया कि एक लाईनमेन उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द चालू करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ बारिश, गर्मी में कई किलोमिटर बिजली लाइनों का रख-रखाव और सुधार का कार्य चिलचिलाती धूप और मुसलाधार बारिश में भी करता है। इसलिए लाईनमेन दिवस के रूप में उत्कर्ष कार्य करने वाले लाईन कर्मियों को इस अवसर पर पुरुस्कृत करने के साथ ही सम्मानित किया गया। लाईनमेन दिवस पर वरिष्ठ लाईन परिचारक में श्री छगनलाल पटेल, जमनालाल रामसिंह विजय यादव लाईन परिचारक में कृष्णपाल कोतपा, संमदरसिंह नागर लाईन परिचारक एवं लाईन परिचारक (संविदा) में हेमराज मंगरोले चंदनसिंह कैलोदिया, श्री ललीत बहेकर, संजय पटले को उत्कर्ष कार्य के लिए पुरूस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। लाईनमेन दिवस का गरिमामय कार्यक्रम सृष्टि क्लब देवास में सम्पन्न हुआ।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में