अज्ञात महिला का धड मिला पर सिर नही मिला !

इंदौर - पुलिस को एक महिला की लाश मिली है जिसमे उस महिला का सिर नही मिला है, और न उस महिला का पता लगा पाए है कि वो कौन है।इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस को अंदेशा है कि ये घटना संभवतः गुजरात या महाराष्ट्र में हुई है और बॉडी को यहां लाकर फेंका गया है पुलिस को इस महिला की लाश सिमरोल से मिली है। 18 फरवरी को सिमरोल पुलिस को कुछ लोगों से सूचना मिली कि सिमरोल से आगे अहिल्या पठार पहाड़ी के सामने इंदौर खंडवा रोड किनारे की खाई में एक महिला की लाश मिली।लाश फैके हुवे 3 से 4 दिन हुवे है। पुलिस का मानना है कि महिला कि लाश को यहाँ मारने के बाद फैका गया है। इसके बाद पुलिस ने इंदौर और इंदौर के आसपास के थानों में इस उम्र की गुम इंसान की जानकारी भी मांगी। मगर यहां भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले पर उससे भी कोई मदद नहीं मिली।अब तक नहीं मिला सिर घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग भी की, लेकिन पुलिस को महिला का सिर नहीं मिला। जिस कंबल में महिला का धड़ मिला। पुलिस उस कंपल और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। एसपी ग्रामीण भगवत सिंह विरदे के मुताबिक फिलहाल महिला का सिर नहीं मिला है। उसकी तलाश जारी है। हालांकि पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि हत्या के बाद महिला का सिर कहीं और फेंक दिया हो।गुजरात-महाराष्ट्र से लाकर फेंका गया है। एसपी ने कहा है कि घटना को देख पहली नजर में यहीं लग रहा है कि महिला के शव को यहां फेंका गया है। अंदेशा है कि गुजरात या महाराष्ट्र में घटना को अंजाम दिया गया और शव को यहां लाकर फेंका गया है। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और महिला की पहचान करने के प्रयास जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...