शिवालय हॉस्पिटल के पास नाले में गिरने से गाय की मौत, राहगीरों ने गौ सेवकों के मदद से बाहर निकाला !
आष्टा - 29 मार्च को शहर के कन्नोद रोड पर शिवालय हॉस्पिटल के सामने नाले में एक गाय फंस गई। गाय काफी देर तक नाले में तड़पने के बाद मौत हो गई। वहा रह रहे नागरिक ने गौ सेवकों को इस बात कि सुचना दी। फिर नाले मे से गाय को निकला गया। बाते जा रहा है कि मंगलवार रात को कन्नोद मार्ग पर शिवालय हॉस्पिटल के सामने स्थित खुले नाले में गिर गई। नाले में फंसने से गाय की मौत हो गई। सुबह जब केशव माधव, पहलाद बर्मा ने देखा तो वह बुरी तरह नाले में फंसी हुई थी, उन्होंने तुरंत मां पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह को सूचना दी।जिसके बाद गौशाला के अध्यक्ष व गौ सेवक मौके पर पहुंचे। पहलाद वर्मा, मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, विनोद धनगर, शंकर कुशवाहा, तेजपाल मुकाती पार्षद प्रतिनिधि, राकेश बैरागी, नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद और जेसीबी की मदद से गाय को बाहर निकाला गया।
लेकिन तब तक गाय की मृत्यु हो चुकी थी।शहर के पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह से लेकर भोपाल नाका व कन्नौद मार्ग पर भोपाल नाका से मंडी गेट तक दोनों ओर के नाले खुले है। जिसके कारण आए दिन ये नाले जानलेवा साबित हो रहे है। कई बार इन खुले नालों में गोवंश के गिरने से मौत हो चुकी है।शहर के राकेश बैरागी विनोद धनगर ने बताया कि आज भी कन्नौद मार्ग पर नगर पालिका की लापरवाही से एक गाय की मौत हो चुकी है। वहीं आए दिन इन खुले नालों में गाय गिरकर मौत के मुंह में जा रही है। कई बार दो पहिया वाहन चालक और राहगीर भी इन खुले नालों में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसलिए नगर पालिका को इस और ध्यान देना चाहिए।
इस खबर को पढ़े - दिल्ली में आयोजित हुआ नेशनल डे ऑफ जीरो इवेन्ट !
Comments
Post a Comment