बाइक पर सवार युवक ने घर जा रहे युवक को टक्कर मारी इलाज के समय मौत !
रतलाम - बाजना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 45 साल के युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे में युवक ज्यादा घायल हो गया और फिर उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक खेत से पैदल घर जा रहा था। एक अन्य घटना में सालाखेड़ी चौकी के अंतर्गत बीती रात अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली चुरा कर ले उड़े। ये ट्रैक्टर-ट्राली ठेकेदार की निर्माण साइट पर खड़ी थी। बाजना थाने के एएसआई केएल रजक ने कहा कि घटना 18 मार्च को रात के 8 बजे की है। गड़ीकटारकला निवासी शंकर पिता दित्या डोडियार शनिवार को शाम को खेत पर गया था। खेत से रात को पैदल घर लौट रहा था कि आंबा घाटा के पास अज्ञात बाइक पर सवार युवक ने उसे टक्कर मर दी। वहा के आसपास के लोगो जेसे पता चला तो पहले उसे बाजना ले जाया गया फिर घयल युवक को जिला अस्पताल रैफर किया गया। रात दस बजे शंकर की इलाज के दोरान मौत हो गई। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
इस खबर को पढ़े - पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत !
Comments
Post a Comment