“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के प्रचार रथ को कलेक्टर श्री गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना !
देवास जिले में करेगा भ्रमण, योजना संबंधी जानकारी आम नागरिकों एवं महिलाओं करेगा प्रदान
देवास - कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के प्रचार रथ को कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ संपूर्ण जिले में भ्रमण करेगा तथा शासन की महत्वाकांक्षी “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का एलईडी के माध्यम से करेगा। प्रचार रथ के माध्यम से योजना संबंधी जानकारी जिले के नागरिकों एवं महिलाओं को एलईडी के माध्यम से देखा, जिससे उन्हें योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रचार रथ का अवलोकन भी किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित चालक को दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री जीएस वर्मा, व अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment