भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की नन्ही पुत्री कनिका सोलंकी का देवास प्रथम आगमन पर हर्षोल्लास से स्वागत किया !
देवास। भीम आर्मी जिला देवास टीम द्वारा जिला अध्यक्ष एडवोकेट हीरो सोलंकी के घर जन्मी बेटी बेटी कनिका सोलंकी का अपने ननिहाल से अपने घर देवास के प्रथम आगमन पर अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर पुष्पमाला से भीम आर्मी इष्ट मित्रो, समाजजनों एवं परिजनों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर केक कटवाया गया। साथ ही सभी साथियों ने जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी और भाभी रिया सोलंकी को ढेर सारी मंगलकामनाएं दी। उक्त जानकारी जिला महासचिव पवन आंवले ने दी। इस अवसर पर सोलंकी जी की मम्मी और भाभी जी और भतीजा कृतिक सोलंकी, बसद जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रेकवाल, बाबूलाल रेकवाल जी, कैलाश बौद्ध जी, एडवोकेट देव कनसिया जी, अनिल रावण, संदीप बगाना, राजेश बामनिया, विष्णु गेहलोद, विजेंद्र अटेडा, विकाश सोलंकी, संदीप कालेशरिया सहित समस्त बहुजन कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment