ग्राम रोजगार सहायक कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन !


देवास। 
मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव महासंघ मप्र के बैनर तले ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए है। प्रदेश संगठन के आव्हान पर प्रदेशभर के 23 हजार रोजगार सहायक 13 से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर थे। मांगे नहीं जाने पर 31 मार्च तक कलमबंद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। हड़ताल का सूचना पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास को भी सौंपा। साथ ही रोजगार सहायकों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि रोजगार सहायकों को जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितिकरण किया जाए। ग्राम रोजगार सहायक को स्थानांतरण नीति लागू की जाए। आदेश दिनांक 06/07/2013 के बिंदु क्रं. 6 के अनुसार निलम्बन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो। ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक दुर्घटना/मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख रूपए एवं अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए। पीएफ का प्रावधान लागू किया जाए आदि मांगे शामिल है। रोजगार सहायकों ने शीघ्र मांगे पूरी किए जाने की मांग की है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संजू ठाकुर, ठा. लाखन सिंह, ठा. नरेंद्र सिंह, कुं. राकेश सिंह, प्रेम सिसोदिया, मनीष, राहुल, महेश, ओम, विजेश, प्रदीप, राहुल, विजय आदि उपस्थित थे।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में