साइकिल मिलने से विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे !



देवास। सी.एम. राइज विद्यालय सन्नौड में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने विद्यार्थियों को साइकिल भेंट की। साइकिल मिलने पर बच्चों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। बालिकाओं ने अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सरस्वती वंदना से माँ वागीश्वरी की स्तुति की। विधायक चौधरी ने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुए प्रेरणास्पद संदेश दिया। विधायक चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज़ विद्यालय से सभी अवगत कराया तथा उनके लिये भविष्य में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्राम सन्नौड़ सरपंच ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक देवेंद्र मुकाती सहित  विद्यार्थी, गांव के गणमान्यजन उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य मेहरबान सिंह परसानिया ने विद्यार्थियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिये आने वाले समय में यातायात सुविधा सहित बेहतर गुणवत्ता का विश्वास दिलाया। संचालन हिन्दी व्याख्याता भगवान सिंह दांगी ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में