आष्टा-शुजालपुर रोड पर पटारिया गोयल के पास कार और बाइक में टक्कर 1 मौत 2 घायल !

आष्टा - शुजालपुर - आष्टा मार्ग पर शनिवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हुईI इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये हैI घायल हुए लोगो को जिला अस्पताल पहुचाया गया, इलाज करवाया गयाI पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने बताया कि शनिवार को शुजालपुर-आष्टा मार्ग पर पटारिया गोयल गांव के पास शुजालपुर तरफ से आ रही कार और बाइक में टक्कर हो गईI जिसमे एक युवक की मौत हो गईI मृतक का नाम हुकम पिता भादर सिह मेवाडा निवासी लोरास खुर्द बताया गया हैI और इसी हादसे में 2 लोग घायल हुए है लेकिन उनकी पहचान नही हो पाईI  पुलिस ने इस मामले को लेकर जाँच कर रही हैI घायल हुए लोगो का इलाज जिला अस्पताल में चल रह हैI
इस खबर को पढ़े - बिजली बोर्ड द्वारा कर्जदारों पर की जा रही जप्ती/कुर्की की कार्यवाही !


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग