महापौर जनसुनवाई में हुआ जन्म प्रमाण पत्र एवं मजदूर डायरी का वितरण !
देवास। महापौर जनसुनवाई बुधवार को निगम बैठक कक्ष में संपन्न हुई। जनसुनवाई में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के बाहर प्रवास पर होने के कारण जनसुनवाई निगम राजस्व समिति प्रभारी जितेंद्र मकवाना के द्वारा निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी के साथ की गई। जनसुनवाई में नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के 10 आवेदन दिए गए, जिनके निराकरण किए जाने हेतु संबंधित विभागों में भेजा गया। जनसुनवाई में 6 जन्म प्रमाण पत्र एवं 3 मजदूर डायरी का वितरण किया गया।
इस खबर को पढ़े - 30 मार्च को शासकीय अवकाश में भी निगम में खुले रहेंगेे काउंटर !
Comments
Post a Comment