रतलाम में सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, अग्निशमन यंत्र से बुझाई !
रतलाम - अहमदाबाद से जम्मूतवी जा रही सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में शनिवार रात आग लग गई। हादसा नागदा जंक्शन से कोटा के बीच हुआ। मौके पर मौजूद लोगों, यात्रियों की सहायता से रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आगजनी में किसी भी यात्री या सामान को नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार शनिवार रात ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-2 में पहियों के समीप आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया गया। पहिये गर्म होने व आग लगने से यात्री भी घबरा गए और सामान लेकर बाहर उतरे। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से जैसे-तैसे आग बुझाई।
इस खबर को भी पढ़े - ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा, नसरुल्लागंज में सबसे कम बारिश हुई !
Comments
Post a Comment