बकाया जलकर की राशि संपत्तिकर के खातो मे समायोजित की जावेगी—आयुक्त !
देवास - जलकर वसुली को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान ने वार्डो मे जलकर वसुली कर रहे दल प्रभारी सहायक यंत्री तौफीक खान उपयंत्री दिलीप मालवीय से वार्ड मे निरीक्षण के दौरान वसुली की जानकारी ली जिसमे उपयंत्री श्री मालवीय ने जिन जलकर उपभोक्ताओ द्वारा अपने बकाया जलकर की राशि का भुगतान नही किया उनके नल कनेक्शन विच्छेद की जानकारी आयुक्त को दी साथ ही विभिन्न वार्डो मे 15 से 20 नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही से अवगत भी कराया गया। आयुक्त ने जलकर वसुली के लिए 3 दल प्रथक से बनाये जाने के निर्देश उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती को दिये जिससे जलकर वसुली सख्ती से किये जाने के साथ ही लक्ष्य पूर्ति की जा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि जिन बकाया जलकर उपभोक्ताओ द्वारा अपनी बकाया राशि जमा नही की जाती है तो उनकी बकाया जलकर की राशि उनके संपत्तिकर के खातो मे समायोजित की जावेगी।
Comments
Post a Comment