शादी से लौट रहे परिवार के साथ हुआ हादसा !
शादी से लौट रहे परिवारके साथ हुई दुर्घटना | यह दुर्घटना बडनगर के खाचरोद रोड पर कमठाना में हुई बताया जा रहा है कि वह नागदा के प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जिसमे प्रॉपर्टी ब्रोकर घायल है, और एक कि मौके पर ही मौत हो गई, दो लोग घायल है| अजीत कांठेड पिता आनंदीलाल कांठेड़ उम्र 55 वर्ष निवासी रानी लक्ष्मीबाई मार्ग अपने परिवार के साथ कांठेड़ बड़नगर से शादी समारोह से लौट रहे थे। कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। पलटकर खड़ी हाे गई। इसमें उनके छोटे बेटे और कपड़ा व्यापारी 24 वर्षीय आदित्य की मौत हो गई। बड़ा बेटा सिद्धार्थ और बहू महिमा भी घायल हो गए। तीनों को नागदा के जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| इस दुर्घटना से जैन समाज में शोक की लहर छा गई और समाज जनों ने सोमवार को होने वाले उनके आयोजन निरस्त कर दिए |
इस खबर को भी पढ़े - भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों में भिड़ंत से दो की मौत, एक घायल !
Comments
Post a Comment