ट्राली में रखा एक लाख 99 हजार रुपये से भरा बैग ले गया युवक !
हरदा/खिरकिया - किसान अपनी मेहनत से फसल उगाता है। सोयाबीन बेचकर किसान अपने घर की और जा रहा था। तभी एक चोर आया और किसान के हाथ से एक लाख 99 हजार से भरे बेग को ले गया। किसान खिरकिया-छीपाबड़ मुख्य मार्ग पर दुकान के सामने खली खरीदने के लिए ट्रैक्टर ट्राली रोकी इसी बीच युवक ने ट्राली पर चढकर बैग चुरा लिया। जब चोरी हुई तब यह घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।किसान ने इसकी शिकायत छीपाबड़ थाने पर की। पुलिस ने किसान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सारसूद गांव निवासी 67 वर्षीय किसान कमल पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत शुकवार को अपने पुत्र अखिलेश व भतीजे शैलेंद्र के साथ कृषि उपज मंडी सोयाबीन बेचने पहुंचा। किसान कमल ने पुलिस को बयान दिया कि 36 क्विंटल 82 किलो सोयाबीन उसने सलोनी ट्रेडर्स को बेचीं। वहा से उसे 1 लाख 99 हजार कि राशी मिली थी। किसान ने ये सारे पैसे अपने बैग में रखे थे। जब वह अपने घर जा रहा था तब यह घटना हुई। मुख्य मार्ग पर सिंध बाबा के बाजू से खली दुकान से एक बोरी खली खरीदी। पुत्र और भतीजा दुकान के पास खड़े थे। किसान कमल ट्राली में ही खड़े होकर दुकानदार को अपनी जेब से रुपये दे रहा था। रुपये का बैग ट्राली में ही था। किसान ने बताया कि दुकानदार को रुपये देने के बाद उसने बैग दिखा तो नहीं मिला। बेग में रुपयों के अलावा किसान की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पासबुक, एक समूह की पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड भी थे ।सीसीटीवी में दिखा युवक, किसान की ट्राली से रुपये से भरा बैग चुराने वाला युवक सीसीटीवी में कैद हो गया। वह बड़ी आसानी से ट्राली पर चढ़कर ट्राली के अंदर से रुपये वाला बैग चुराकर तेजी से चला जाता है। इस बीच किसान की नजर एक बार युवक की ओर भी पड़ी थी, लेकिन किसान कुछ समझ नहीं पाया होगा। पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। किसान की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Comments
Post a Comment