पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन फरार,6 दिन पहले की थी वारदात !
नागदा - 6 दिन पहले बायपास के समीप से चोरी की वारदात अंजाम देने वाले तीन बदमाश को पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी हुए 2.5 लाख रुपए का सामान भी जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि 1 मार्च की रात्रि में रत्ना खेड़ी रोड से वर्दीचंद पांचाल के घर के बाहर से उसका ऑटो चोरी हो गया था।इसी रात बदमाश बेरछा रोड से राहुल पोरवाल की दुकान में से 8 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली पुलिस ने बेरछा रोड से गांव बछोड़ा से आरोपी दिलीप बैरागी निवासी गांव रोहल खुर्द को गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से ऑटो वह सोयाबीन भी जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि वह अपने 3 साथी आरोपी भंवर बागरी, राहुल बागरी दोनों निवासी रोहल खुर्द और भोला बागरी गांव रूपेटा को लेकर सोयाबीन बेचने जा रहा था। पुलिस को देख कर आरोपी भंवर, राहुल वह भोला फरार हो गया।
इस खबर को भी पढ़े - 40 प्रतिशत युवाओं को अटैक या हार्ट की बीमारी,डॉक्टर का मानना साइकिल चलाए या सप्ताह में 150 मिनट तक पैदल चले !
Comments
Post a Comment