सड़क हादसे में एक की मौत 6 लोग घायल !
बुदनी - गुरुवार को भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे पर बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास इनोवा कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में बैठे एक युवक की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कार से परिवार के 7 लोग नागपुर से उज्जैन की ओर महाकाल और ओंकारेश्वर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे।गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित हो गया, वहीं पीछे आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ट्रक में पीछे से टकरा गई जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद टोल कर्मचारी और राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कार में आगे बैठे एक महिला और पुरुष कार में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकालकर कुछ घायलों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल और कुछ को बुदनी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।बुदनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया ट्रक में पीछे से घुसने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौत और छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इस खबर को भी पढ़े - सोंडा से मेहतवाड़ा के बीच 6 चौराहों पर लोगों की आवाजाही हो रहे हादसे !
Comments
Post a Comment