सोंडा से मेहतवाड़ा के बीच 6 चौराहों पर लोगों की आवाजाही हो रहे हादसे !
आष्टा-भोपाल-इंदौर फोरलेन हाइवे पर अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं सोंडा से लेकर मेहतवाड़ा के बीच अत्यधिक होती हैं। इसकी अहम वजह इस दूरी के बीच पड़ने वाले करीब मुख्य आधा दर्जन चौराहों पर लोगों की आवाजाही होना है। इसमें सबसे अधिक समस्या आष्टा चौपाटी चौराहा तथा जावर जोड़ है। यहां पर कई बार लोग ओवर ब्रिज की मांग कर चुके हैं। इसके अलावा अन्य चौराहे जहां पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। बस स्टैंड नहीं होने की वजह से लोग सड़क पर ही खड़े रहते हैं। फोरलेन पर ही वाहनों का स्टाॅप बना हुआ है। वह भी चिन्हित नहीं है।भले ही इस समय कटाई का सीजन होने से भीड़ कम दिखाई दे रही हो, लेकिन आगामी दिनों में शादियों का सीजन भी शुरू होना है जिससे वाहनों के खड़े होने से अव्यवस्था भी फैलने के साथ ही हादसों का अंदेशा भी बना रहेगा। प्रमुख आष्टा का चोपाटी चोराहा, नगर परिषद कोठरी, जावर तहसील, अमलाहा, डोडी हैं। यहां पर यात्री वाहनों के स्थानीय स्टैंड नहीं होने के कारण बसें, मैजिक, क्लूजर वाहन फोरलेन पर ही खड़े होकर सवारी को उतारते व बैठाते हैं।हाइवे पर स्थित नगर परिषद कोठरी की 10 हजार की आबादी होने के बाद भी लोगों को बस स्टैंड की सुविधा नहीं मिल सकी है। यहां के रमेश मालवीय ने बताया कि यहां के लोगों को यात्री बसों व अन्य छोटे सवारी वाहनों में बैठने के लिए पुराने स्टेट बैंक चौराहे पर सड़क पर खड़े होकर ही वाहनों में बैठना पड़ता है। इस कारण यहां पर सबसे अधिक हादसे होते हैं।नगर होने पर भी बसें अंदर नहीं जाती: नगर परिषद जावर के बस स्टैंड को सुविधा नहीं मिल सकी है। जावर के अंदर बस स्टैंड तो है, लेकिन भोपाल-इंदौर व अन्य रूट पर चलने वाली बसें अंदर नहीं जाते हुए जावर जोड़ पर ही यात्रियों को उतारती हैं व बैठाती हैं। इसी तरह आष्टा से जावर, सोनकच्छ चलने वाले छोटे सवारी वाहन भी जावर जोड़ पर ही खड़े रहते हैं।
इस खबर को भी पढ़े - सोने की चैन लेकर भाग गये बदमाश !
Comments
Post a Comment