ट्रामा सेंटर की लिफ्ट में फंसे 5 लोग !



शाजापुर - ट्रामा सेंटर कि लिफ्ट में सोमवार शाम को पञ्च लोग फनच गए जिसे 2 घंटे तक उनकी जान सांसत में रही। बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर की लिफ्ट शुरुआत से ही व्यवस्थित ढंग से संचालित नहीं हो सकी है।लंबे समय से लिफ्ट बंद पड़ी लिफ्ट का सोमवार ही संचालन प्रारंभ हुआ था। ऐसे में पहले ही दिन यह लिफ्ट खराब हो गई और पांच लोग इसमें फंस गए। खास बात यह भी रही कि करीब डेढ़ घंटे तक इन लोगों के लिफ्ट में फंसे रहने के दौरान स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।अस्पताल के गार्ड और इलेक्ट्रीशियन ही मशक्कत करते रहे। दूसरी और लिफ्ट में फंसे लोग घबरा रहे थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ आने की बात सामने आई है। बहरहाल लिफ्ट खराब होने और लोगों के उसमें फंसने से अस्पताल में अफरा तफरी रही। लिफ्ट में लोगों के फंसने से यहां की व्यवस्था जिम्मेदारों की गंभीरता की पोल भी खुली।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...