रामनवमी पर सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज एक साथ 5 स्थानों पर निकालेगा चल समारोह, बैठक में लिया निर्णय !


देवास। अखिल भारतीय सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज के बैनर तले समाजजनों की महत्वपूर्ण बैठक स्वामी विवेकानन्द हाई स्कूल हाटपिपलिया में सम्पन्न हुई। बैठक में सेंधव राजपूत समाज के देवास, हाटपिपलिया, आष्टा, जावर, सोनकच्छ, टोंकखुर्द, इछावर, शुजालपुर आदि जगहों के समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में समाजजनों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि आगामी 30 मार्च, गुरुवार को प्रदेश के आष्टा, देवास, शाजापुर, इछावर, जावर, हाटपिपल्या सोनकच्छ, टोंकखुर्द आदि जगहों पर श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में चल समारोह व नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यह अवसर पहली बार होगा कि एक साथ पांच स्थानों पर चल समारोह निकलेगा। सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाजजन हजारों की संख्या में समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही निर्णय लिया गया कि चल समारोह में युवा भगवा साफे में नजर आयेंगे और भगवान रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनायेंगे। समाज के सभी पदाधिकारियों ने रामनवमी के भव्य जुलूस में सभी को सम्मिलित होने का आव्हान किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गांव-गांव जाकर समाजजन पीले चावल और निमंत्रण देंगे। उक्त जानकारी वार्ड क्रं. 13 पार्षद प्रतिनिधि  अजब सिंह ठाकुर ने दी।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में