घूरने की बात पर हमले में 4 युवक जख्मी, जिला अस्पताल में भर्ती !

देवास - औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत आने वाले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात होलिका दहन के समीप खड़े लोगों में मामूली घूरने की बात पर विवाद हो गया। विवाद में चाकूबाजी की घटना हो गई जिसमें चार युवकों को चाकू लगे हालांकि सभी की स्थिति बेहतर है।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान वहीं रहने वाले कुछ युवक खड़े थे इसी दौरान बिना वजह वहां चार युवक पहुंचे और उन्होंने चंदन पिता सपनदेव नाथ निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, निलेश विश्वास निवासी लेबर कॉलोनी ,गोहन निवासी बंगाली कॉलोनी व अक्षय निवासी बंगाली कॉलोनी पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि चार मरीज पहुंचे थे जिनको धारदार हथियारों से चोटे लगी है। अक्षय नामक युवक को सिर पर ज्यादा चोट लगी थी। सभी की स्थिति स्थिर है।इधर, औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फरियादी चंदन पिता सपनदेव नाथ उम्र 22 की रिपोर्ट पर चार युवकों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जिसमें 2 युवक नाबालिग बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...