सीहोर से उज्जैन जा रही कार खेत में पलटी; एक की मौत, 4 लोग घायल !
आष्टा - भोपाल-इंदौर मार्ग पर 30 मार्च को शाम शाम आष्टा और जावर के बीच झिल्ला जोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे एक युवक कि मौत हो गई। और चार लोग घायल हो गए। जावर के थाना प्रभारी मदन इवने ने कहा कि शाम को 6 बजे अमित पिता राजेश सक्सेना निवासी उज्जियन अपनी सोनेट कार से सीहोर से उज्जैन जा रहे थे। झिल्ला जोड़ से पहले डामर प्लांट के पास कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खेत में जाकर पलट गई। इस कारण कार में बैठे अनुराग पिता राजेश सक्सेना, नवमिका पिता अमित सक्सेना सभी निवासी श्रीनगर कालोनी उज्जैन को मामूली चोट आई है। कनिका पति अमित सक्सेना निवासी उज्जैन की मौके पर मौत हो गई। मौके पर घायलों को अस्पताल पहुचाया गया। मृतक का पोस्ट मोर्टम किया गया।
इस खबर को पढ़े - घर लौट रहे कपडा कारोबारी को बदमाशो ने लुटा !
Comments
Post a Comment