नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवक नदी में डूबे 1 कि मौत 3 की तलाश कि जा रही है।
बडवानी - जिले के अंतर्गत आने वाले अंजड़ क्षेत्र से बहने वाली नर्मदा नदी में धार जिले से नहाने गए थे। जिसमे 4 लोग डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही वहा के आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुची। और जो नदी में डूबे युवको को ढूंढने के लिए नदी में छानबीन कि जिसमे एक युवक का शव गौताखोरों कि मदद से निकला गया। व बाकि तीन युवको को कि तलाश कि जा रही है। इस हादसे में चारों युवकों में से एक धार जिले के ग्राम मिर्जापुर का रहने वाला है। और तीन गुजरात के रहने वाले है। हादसे का शिकार धार जिले के रहने वाले युवक के अलावा गुजरात के तीनों युवक धार जिले के मनावर के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर गांव की एक मस्जिद में जमात में आए थे। बुधवार की सुबह चारो युवक मलनगांव से नाव में सवार होकर नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर नहाने आए थे। लेकिन, यहां नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। अंजड़ थाना पुलिस अन्य तीन डूबने वालों का गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू करा रही है।गोताखरों द्वारा किए रेस्क्यू में गुजरात के अमरपुरा में रहने वाले मोहम्मद कियाफतुल्लाह का शव नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया है, जबकि गुजरात के टोकरियां में रहने वाले असरार, टोकरिया के ही रहने वाले जुनेद और धार जिले के मिर्जापुर के रहने वाले मोहम्मद जुबेर की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment