देवास के 37 गांवों में कंजरों का आतंक, 25 राज्यों में कीं वारदातें : क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर तीन बदमाशाें काे पकड़ा !

देवास - गुजरात के सुरेंद्रनगर के सायला में कुछ दिन पहले 1696 किलो चांदी की लूट की वारदात काे अंजाम देने वाले कंजर गिराेह के चिड़ावद और आसपास के क्षेत्र में स्थित डेराें पर हाल ही में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर तीन बदमाशाें काे पकड़ा है। इस वारदात काे अंजाम देने वाली राममूर्ति गैंग का देवास के आसपास 37 गांवों में दबदबा है। यह गैंग देशभर के करीब 25 राज्याें में वारदात कर चुकी है।गैंग के सदस्य कहीं भी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने डेराें में आकर छिप जाते हैं। पुलिस के अनुसार कंजर गैंग के सदस्य मुख्यत: सिगरेट, माेबाइल, साेना और चांदी की लूट काे अंजाम देते हैं। फिलहाल गुजरात पुलिस की दबिश के बाद सरगना सहित सदस्याें के आलीशान मकानाें में ताले लगे मिलते हैं या महिलाएं-बच्चियां होती हैं।कंजर गैंग उर्फ राममूर्ति गैंग का सरगना राममूर्ति करोड़ों के बंगले में रहता है। उसने अपने आलीशान बंगले का नाम व्हाइट हाउस रखा है। पुलिस का कहना है कि ये बंगला गैंग के सरगना ने आपराधिक गतिविधियों से कमाए पैसे से बनाया है। इसी तरह से गैंग के अन्य सदस्याें के भी कराेड़ाें के रुपए के बंगलेनुमा मकान बने हुए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में