बकाया जलकर उपभोक्ताओ के 32 नल कनेक्शन विच्छेद किये !
अवैध नल कनेक्शन पाये जाने पर उन्हें भी विच्छेद किया जा रहा है।
देवास - नगर निगम की टीम द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व जलकर उपभोक्ताओ से उनके निवास पर सतत रूप से जाकर जलकर की राशि जमा कराये जाने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है। इसके पश्चात भी जो उपभोक्ता जलकर की बकाया राशि जमा नही कर रहे है उन उपभोक्ताओ के नल कनेक्शन विच्छेद किये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 निवासी कुंताबाई दुलीचंद पर जलकर की बकाया राशि 14 हजार 472, मूलचंद मांगीलाल पर 8 हजार 500, वार्ड क्रमांक 2 निवासी श्यामाबाई देवीसिह पर 5 हजार 500, ओमप्रकाश अम्बराम पांचाल पर 9 हजार 262, वार्ड क्रमांक 3 निवासी डालीबाई परमार पर 17 हजार, दिनेश पवार पर 9 हजार 432, महेश मेहता पर 25 हजार 500, वार्ड क्रमांक 4 निवासी सुष्मा प्रवीण जैन पर 21 हजार, वार्ड क्रमांक 6 निवासी गम्मु शाह बाबु शाह पर 13 हजार, वार्ड क्रमांक 7 निवासी मांगीलाल परमार पर 8 हजार 500, वार्ड क्रमांक 8 निवासी कल्लू खॉ शफी खॉ पर 11 हजार, आबीद हुसैन खान पर 7 हजार 387, मांगीलाल परमार पर 7 हजार 500, वार्ड क्रमांक 9 निवासी पार्वतीबाई बोडाना पर 15 हजार, वार्ड क्रमांक 13 निवासी निर्मलाबाई पर 23 हजार 500, वार्ड क्रमांक 21 निवासी रिंकी विक्रम वर्मा पर 22 हजार, वार्ड क्रमांक 22 निवासी शकुंतलाबाई पर 10 हजार 700, जमनालाल कन्हैयालाल पर 24 हजार 20, वार्ड क्रमांक 27 निवासी वाहीद शाकीर कुरैशी पर 17 हजार, शमीमबी नन्हें खॉ पर 18 हजार 220, वार्ड क्रमांक 28 निवासी शौकीन बाबु खॉ पर 21 हजार, रामरतन पीराजी पर 27 हजार, ग्यारसीलाल हरकुराम पर 16 हजार, पंचराम बिहारीलाल पर 26 हजार, वार्ड क्रमांक 29 निवासी हीराबाई हजारीलाल पर 20 हजार, वार्ड क्रमांक 30 निवासी विद्याबाई बलदेवसिह पर 20 हजार, वार्ड क्रमांक 32 निवासी मुकेश पिता सदन पर 11 हजार 700, वार्ड क्रमांक 34 निवासी अर्जुन मोहनलाल मालवीय पर 17 हजार 360, मोहनलाल दर्यावसिह पर 22 हजार 220, वार्ड क्रमांक 39 निवासी मुबारिक भाई अल्लाबक्ष पर 22 हजार 182, वार्ड क्रमांक 44 निवासी राजेश गौरीशंकर पर 23 हजार 857, वार्ड क्रमांक 45 निवासी सलीम दाउद पर 18 हजार 200 जलकर की राशि बकाया होने पर उपभोक्ताओ के नल कनेक्शन निगम की टीम द्वारा मौके पर विच्छेद किये गये। इसी प्रकार निगम की टीम द्वारा अवैध नल कनेक्शनो की जॉच की गई जिसमे वार्ड क्रमांक 6 निवासी कैलाश शंकरलाल, वार्ड क्रमांक 28 निवासी जमनालाल गेन्दालाल, चैतन चौहान, वार्ड क्रमांक 41 निवासी सलीम खान, वार्ड क्रमांक 43 निवासी ब्रजबाला प्रकाश भट्ट, वार्ड क्रमांक 44 निवासी दिलीप परमार के अवैध नल कनेक्शन भी निगम की टीम द्वारा विच्छेद किये गये। निगम संबंधी करदताओ से अपील है कि वे अपने बकाया करो को जमा कर कुर्की व नल कनेक्शन विच्छेद जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।
इस खबर को भी पढ़े - निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही मे मोटर सायकल जप्त की !
Comments
Post a Comment