30 मार्च को शासकीय अवकाश में भी निगम में खुले रहेंगेे काउंटर !
निगम की टीम सख्ती से कर रही वसूली
देवास। नगर निगम की टीम द्वारा बकाया करों की वसूली करने हेतु बकायादारों से सतत रूप से संपर्क किया जाकर संपत्तिकर, कचरा संग्रहण शुल्क, लायसेंस फीस की बकाया राशि जमा कराई जा रही है। बकाया करों को जमा किये जाने हेतु निगम कार्यालय में भी आगामी 30 मार्च राम नवमी पर शासकीय अवकाश में भी निगम में संपत्तिकर, जलकर व अन्य करों को जमा कराये जाने हेतु काउंटर खुले रहेंगे तथा निगम की टीम द्वारा भी वार्ड क्षेत्रों में बकायादारों से संपर्क कर करों की वसूली की जावेगी। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने करदाताओं से अपील की है कि वे शासकीय अवकाश के दिन भी निगम कार्यालय व वार्ड क्षेत्रों में टीम से संपर्क कर अपने बकाया करों को अवश्य जमा करावें।
Comments
Post a Comment