खेतो में लगी फसल जलकर हुई राख !



सीहोर - जिले के कचनारिया गाँव में मंगलवार की सुबह शर्त सर्किट की वजह से आगजनी कि घटना घटित हुई। जिसमे अध दर्जन से ज्यादा किसानो के खेतो में लगी फसल जलकर खाक हो गई। लगभग 30 एकड़ में फसल को नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना मंगलवार को पीड़ित किसानो से मिले और फसल में लगी आग से प्रभावित खेतो का निरिक्षण भी किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आगजनी में प्रभावित फसलो का सर्वे जल्द किया जायेगा और पीड़ित किसानो को जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा। किसानो को आर्थिक रूप से बड़ी क्षति हुई है।  इस आगजनी में 30 एकड़ क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई है, इसमें इन किसानों को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली कम्पनी कि लापरवाही के चलते आए दिन आगजनी कि घटना खेतो में घाट रही है। ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों का मेंटनेंस विभाग सही समय पर नही क्र रहा है।इससे आगजनी कि घटनाए घटित हो रही है।बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सक्सेना ने कलेक्टर से मांग की है कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जाए।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में