पावागढ़ से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया, 2 की मौत !



धार/नालछा - धामनोद मांडू मार्ग पर ग्राम तलवाड़ा में 16 मार्च को सुबह 3:44 बजे अंगूर भरी आयशर ट्रक एवं पावागड़ माताजी के दर्शन करके लौट रही दर्शनार्थियों से भरी वाहन कि आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में चालक सहित 2 लोगो कि मौत हो गई। 10 से अधिक लोग घायल हुए है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के चालक का शव बुरी तरह फस गया था।कड़ी म्हणत करने के बाद कांच फोड़कर निकला गया  गंभीर घायलों को एम्बुलेंस कि मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती जिले के 22 दर्शनार्थी गुजरात में पावागड़ माताजी के दर्शन करके महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे।  तभी अचानक नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रही है, अंगूर से भरी आईशर ट्रक एवं पावागढ़ से दर्शन कर लौट रही। वाहन आमने-सामने से  टक्कर हो गई। दुर्घटना स्थल पर खेत में भूसा भर रहे किसानों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल हंड्रेड के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस के चालक प्रमोद बाबर एवं चिकित्सक शिवप्रताप की मदद से गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गयाI 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग