घर की चाबी नौकर को दी 2 लाख रूपए लेकर फरार !
भोपाल - कोहेफिजा इलाके में चूड़ी कारोबारी का नौकर घर की अलमारी में रखे दो लाख रुपए लेकर गायब हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक हंसा अपार्टमेंट, बीडीए काॅलोनी निवासी मोहम्मद इरफान की सीहोर में चूड़ियों की दुकान है। इरफान ने पुलिस को बताया कि पिछले छह माह से हैदर मेंहदी मिर्जा उनके घर साफ सफाई का काम करता था। 21 फरवरी की सुबह हैदर को घर में अकेला छोड़कर इरफान पत्नी को मायके में छोड़ने के बाद सीहोर अपनी दुकान चले गए थे। घर की एक चाबी इरफान की पत्नी और एक चाबी हैदर के पास रहती थी।घर में गद्दे के नीचे इरफान अपनी अलमारी की चाबी रखते थे। जब इरफान शाम को दुकान से घर वापस तो पत्नी भी मायके से आ चुकी थी, लेकिन हैदर घर से गायब था। इरफान ने हैदर को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद जा रहा था। व्यापारियों का पेमेंट करने के लिए 26 फरवरी को इरफान ने अलमारी का लाॅकर खोला तो उसमें रखे 02 लाख रुपए गायब थे। इरफान ने नौकर हैदर पर चोरी की शंका जाहिर की है। पुलिस ने हैदर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस खबर को भी पढ़े - पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करती है योजना- महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल !
Comments
Post a Comment