यात्रियों की बस पलटी, बस पलटने से 2 की मौत 27 घायल !
इंदौर - शहर में फिर हादसा हुआ सिमरोल के पास बस यात्रियों की बस पलटने से दुर्घटना हुई। बस दुर्घटना में दो महिला की मौके पर मौत हो गई और 27 यात्री घायल हुए है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची और एम्बुलेंस को बुलाया। सभी घायल यात्री को अस्पताल पहुचाया गया। घटना सिमरोल क्षेत्र के बाई ग्राम के पहले शारदा ढाबे के सामने हुई है। बस इंदौर से आ रही थी, और खंडवा जा रही थी। बस में 40 यात्री थे। पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच आसपास के ग्रामीण घायलों को निकालने में लगे हुए हैं। साथ ही 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। घायलों को इंदौर रेफर किया गया।
Comments
Post a Comment