1400 किलो चांदी की लूट मामले में देवास आई गुजरात क्राइम ब्रांच !
देवास - गुजरात क्राइम ब्रांच ने देवास के टोंककला क्षेत्र में एक कुएं से 30 किलो चांदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह कुआं किसी भाजपा नेता का है। हांलाकि क्राइम ब्रांच का असल टारगेट देवास के कंजर डेरे है।दरअसल गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में 1400 किलो चांदी होने की सनसनीखेज वारदात के बाद वहां की क्राइम ब्रांच सर्चिंग अभियान के तहत देवास जिले में डेरा डाल रखे है और पिछले 20 दिनों से जिले में सर्चिंग अभियान जारी है। इसके पहले पीपलरावां थाना क्षेत्र से 70 किलो चांदी जब्त की गई थी।टोंककलां और पीपलरावां दोनों थाना क्षेत्र में यह चांदी कंजर डेरे से ही बरामद की गई है। पीपलरावां क्षेत्र से गुजरात पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यहां एक दंपत्ति को 10 प्रतिशत का हिस्सा देकर लूट का माल छुपाने के लिए तैयार किया गया था। कुल मिलाकर अभी तक गुजरात पुलिस 1400 किलो चांदी में से 100 किलो के करीब चांदी बरामद कर चुकी है। बीती रात पुलिस ने जिस कुएं से 30 किलो चांदी बरामद की वह भाजपा नेता का कुआं है।इस बड़े मामले में टोंक कलां चौकी प्रभारी शुभम परिहार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक चांदी से भरा ट्रक गुजरात से चोरी हो गया था, जिसमें कंजर गिरोह की संलिप्ता पाई गई। ऐसी सूचना मिली थी कि वह जंगल में एक कुएं के पास चांदी पड़ी हुई है। सूचना के बाद गुजरात पुलिस ने यहां से बल मांगा और मदद के तौर पर हम उनके साथ गए। जंगल में एक कुएं से चांदी की एक बोरी जब्त की है, जिसमें करीब 30 किलो चांदी मिली है।
इस खबर को भी पढ़े - इंदौर में वकील के आफिस में तोड़फोड़, भूमाफिया पर केस !
Comments
Post a Comment