मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत सारिका राय को मिला 13.93 लाख रुपये का ऋण !
देवास। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, देवास द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत निवासी 23 अग्रसेन नगर, देवास के रहने वाली सारिका राय ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर मे भाग लेकर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत एमपीऑनलाइन के माध्यम से रूपये 15 लाख के ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। विभाग द्वारा प्रस्तुत आवेदन परीक्षण उपरांत आयडीबीआय बैंक, शाखा (देवास को प्रेषित किया। बैंक द्वारा आवश्यक औपचारिकताओ के पश्चात श्रीमती सारिका राय को 13.93 लाख रुपये का ऋण गियर जॉब वर्क हेतु स्वीकृत एवं वितरित किया। श्रीमती सारिका द्वारा इन्डस्ट्रीयल एरिया नम्बर 1 देवास में सारिका इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से उद्योग संचालित कर रही है। श्रीमती सारिका राय इस उद्योग से लगभग महीने के 50 हजार रुपये कमा लेती है। साथ ही गियर जॉब वर्क हेतु 10 अन्य व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान कर रही है। श्रीमती सारिका कहती है कि परिवार की पहले आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, लेकिन इस उद्योग के प्रारंभ होने से परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गयी है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से वे आत्मनिर्भर बनी तथा वे यह कहती है कि सरकार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को ध्यान में रखते हुऐ अच्छी योजना बनाई है। अतः वह मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती है।
Comments
Post a Comment