मां चामुंडा सेवा समिति ने 1001 धार्मिक ग्रंथों के साथ 5001कपड़े की थैलियां भक्तों को वितरित की !



देवास। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा टेकरी पर मां चामुंडा व तुलजा भवानी के दर्शनार्थ आने वाले दर्शनार्थियों को टेकरी सीढ़ी मार्ग स्थित उदासीन अखाड़ा पर शनिवार को स्वामी पूर्णानंदजी महाराज के सानिध्य में समाजसेवियों, समिति सदस्यों  ने समिति प्रमुख रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में भक्तों को श्रीमद्भागवत गीता व गायत्री चालीसा की 1001 की प्रति व  टेकरी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 5001 प्रसादी के लिए कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। इस दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए उदासीन अखाड़ा के स्वामी पूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि दुनिया की इस अंतहीन भागमभाग में अधिकतर लोगो के पास अपने ही धर्म ग्रंथों को पढ़ने की फुर्सत नहीं है। वेद, उपनिषद पढ़ना तो दूर कई लोग रामायण, श्रीमद्भागवत गीता तक नहीं पढ पाते हैं। जबकि श्रीमद्भागवत गीता को बहुत कम समय में पढ़ा जा सकता है। यह अलग बात है कि श्रीमद भागवत को समझने में कई जिंदगियां छोटी पड़ जाती है। धर्म ग्रंथ हमें जीवन के प्रति जागरूक कर जीवन को सदमार्ग पर ले जाते हैं। हर घर में रामायण, श्रीमद्भागवत गीता जैसे पवित्र ग्रंथ होना चाहिए। इस पुण्यमयी कार्य मे मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा,मांगीलाल तपासे, नारायण व्यास, संतोष शर्मा, मुरलीधर पांचाल, केशव कुलकर्णी, भारत सिंह बनाफर ,फतेह सिंह गवली, राजेश गोस्वामी, राजेश पटेल, पदम नारायण दुबे, अरस्तु मधुर, कैलाश वर्मा, उम्मेदसिंह राठौड़,दिनेश सांवलिया, शिवनारायण पाठक,चेतन गुप्ता सहित समिति की मात्र शक्तियां निःस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रही है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में